कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 जुलाई। मंगलवार सुबह अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री में एक सडक़ हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें कोंडागांव के सरगीपाल निवासी युवक अजहर अली भी शामिल हैं।
रॉयल ट्रैवल्स की बस और एक हाईवा ट्रक के बीच जोरदार टक्कर में यह भीषण हादसा हुआ। घटना सुबह लगभग 4 बजे की बताई जा रही है। सुबह 10 बजे जैसे ही अजहर अली की मौत की खबर कोंडागांव पहुंची, शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी अनुसार सरगीपाल निवासी ईरानी युवक अजहर अली लंबे समय से अपने परिवार के साथ कोंडागांव में रह रहा था और क्षेत्र के युवाओं में खासा लोकप्रिय था। वे एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी होने के साथ ही व्यवहार कुशल और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी अचानक हुई मौत ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया है।
उनकी असामयिक मृत्यु से क्षेत्र में खासकर खेल जगत से जुड़े युवाओं में गहरा शोक व्याप्त है।