कोण्डागांव

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, जांच शुरु
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 जुलाई। जिले के शीतलापारा इलाके में सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है। साईं मंदिर मार्ग पर रहने वाली ईश्वरी अमराव पति कृष्ण राव के साथ यह वारदात उस समय हुई, जब दो अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे और बर्तन चमकाने का बहाना बनाकर उनकी सोने की चेन छीनकर फरार हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है। आरोपी पहले महिला से बातचीत करते रहे और फिर अचानक उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया। वारदात के बाद दोनों युवक मोटरसाइकिल से तेजी से मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों आरोपी कैद हो गए हैं, जिससे उनकी पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है।
पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर उनकी तलाश जारी है।