कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 जुलाई। कोण्डागांव जिला के फरसगांव थाना और सायबर क्राइम पुलिस ने सायबर ठगी गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के विशेष टीम ने इन आरोपियों को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी 11 राज्यों में कुल 17 मामलों में संलिप्त पाए गए हैं, जिनमें करीब 1 करोड़ 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है।
पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, म्यूल अकाउंट (फर्जी खातों) और सायबर अपराध से जुड़े मामलों पर तेजी से कार्रवाई के क्रम में जांच के दौरान सामने आया है कि ये आरोपी म्यूल अकाउंट खोलवाने के लिए आम लोगों को रुपयों का लालच देते थे। खाताधारकों से एटीएम, पासबुक, सिम और अन्य दस्तावेज लेकर उन्हें लेयर 2 और 3 के स्कैमर या एंड यूजर को ऊंची कीमत पर बेच देते थे। ये खातें बाद में सेक्सटॉर्शन, ट्रेडिंग स्कैम, ऑनलाइन बेटिंग और अन्य अवैध कार्यों में उपयोग किए जाते थे। इस गिरोह में लेयर 1 से लेकर लेयर 4 तक के आरोपी संलिप्त हैं।
फरसगांव में दर्ज अपराध में आरोपी भावेश तारम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को प्रभाकर राय और अन्य सहयोगियों की जानकारी मिली। इन्हें पकडऩे के लिए बिलासपुर और प्रयागराज में दबिश दी गई। एक आरोपी फ्लाइट से प्रयागराज भाग निकला, लेकिन सीआईएसएफ और प्रयागराज पुलिस के सहयोग से एयरपोर्ट पर उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड में फरसगांव लाया गया। पुलिस ने जे सुघाकर पटनायक निवासी खुर्सीपार, दुर्ग, रवि साहू निवासी बैकुंठ नगर, दुर्ग, दुर्गेश कुमार सोनी निवासी गुरुघासीदास नगर, दुर्ग, चन्दन कुमार विश्वकर्मा निवासी भिलाई, दुर्ग और प्रभाकर राय निवासी बोरगांव, थाना फरसगांव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कुल 11 मोबाइल फोन, 8 एटीएम कार्ड और करीब 5900 रुपये नकद जब्त किए हैं। इसके अतिरिक्त आरोपियों के 34 अन्य खातों की जानकारी मिली है, जिनमें से 9.39 लाख रुपये होल्ड करने की कार्रवाई चल रही है।