कोण्डागांव

कलेक्टर-एसपी ने यातायात नियमों के कड़ाई से पालन पर दिया जोर
02-Jul-2025 11:08 PM
कलेक्टर-एसपी ने यातायात नियमों के कड़ाई से पालन पर दिया जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 2 जुलाई। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिले में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात नियमों के सख्ती से पालन पर विशेष बल दिया गया। कलेक्टर ने सडक़ किनारे खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने, सडक़ों पर मक्का या अन्य फसले सुखाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने तथा ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक सवारी वाले वाहनों, बिना वैध दस्तावेजों के चलने वाले चालकों तथा नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध नियमित जांच कर कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने बताया कि जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में अधिकतर मौतें तेज गति से वाहन चलाने और हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही हैं। उन्होंने आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स में सुधार, दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों की पहचान एवं उन पर सुधारात्मक कार्यवाही, सडक़ सुरक्षा हेतु किए गए उपायों की समीक्षा तथा दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्रमुख मार्गों पर गति सीमा का पालन सुनिश्चित करने, शराब एवं मादक द्रव्यों के सेवन कर वाहन चलाने की रोकथाम, बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने जैसी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए गए।  सडक़ मार्गों पर आवारा मवेशियों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए पशुपालकों पर जुर्माना वसुलने, राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य प्रमुख मार्गों पर प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। साथ ही दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने वाले नागरिकों को राहवीर योजना के तहत प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी को यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। नियमों का पालन नहीं करने पर चलानी कार्यवाही हेतु यातायात विभाग को निर्देशित किया गया।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एसडीएम अजय उरांव, जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया सहित यातायात, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट