कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 1 जुलाई। बड़ेराजपुर क्षेत्रों में इन दिनों झड़ी के बाद रूक-रूक लगातार बारिश हो रही है और इन दिनों किसान भी अपने खेतों में खेती कार्य करने में जुटे हुए हैं। ग्राम पीढ़ापाल और तराईबेड़ा में बिजली पोल से तार गिरा। बड़ी दुर्घटना होते होते बची।
ग्राम पंचायत हरवेल के आश्रित ग्राम तराईबेड़ा माध्यमिक विद्यालय जाने वाले मार्ग पर पेड़ के डंगाल गिरने से विद्युत तार टूट कर गिर गया है। घटना रविवार शाम 5 बजे की बताई गई है, किसी भी प्रकार की जान मान की हानि नहीं हुई।
बड़ी घटनाएं हो सकती थी, जिस समय बिजली पोल गिरा, उस समय सडक़ पर कोई आवागमन नहीं कर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो जाता। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के इंजीनियरों को बिजली पोल गिरने की जानकारी दी गई तो लाइनमैन पहुंच लाइन काट कर लौट गया।
दूसरी घटना ग्राम पंचायत पीढ़ापाल के जामपारा से बासकोट विद्युत लाइन प्लांट पारा पीढ़ापाल में तार गिरा, सुबह 5 बजे के आसपास बताया जा रहा है।
बिजली ऑफिस बड़बत्तर में सूचना दी गई है। इस ग्राम को जोडऩे वाले हरवेल, बालेंगा तराईबेड़ा, पीटीसपाल गम्हरी धामनपुरी किबड़ा सहित अन्य गांवों में पहुंचा जा सकता है।