कोण्डागांव

गर्म तेल से बहू को झुलसाया, पति और ससुराल वालों पर मामला दर्ज
26-Nov-2024 10:02 PM
गर्म तेल से बहू को झुलसाया, पति और ससुराल वालों पर मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 26 नवंबर। कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के उड़ीदगांव में ससुराल पक्ष द्वारा बहू को प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है।

20 नवंबर की शाम करीब 7 बजे श्रीदेवी राठौर खाना बना रही थीं, जब उनके पति अमरनाथ राठौर और ससुराल के अन्य सदस्यों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आरोप है कि पति ने गुस्से में कढ़ाई में रखे गर्म तेल को श्रीदेवी पर छिडक़ दिया, जिससे उनके हाथ और चेहरा झुलस गया। 

 घटना के बाद पीडि़ता ने परिजनों को सूचित किया। माकड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद श्रीदेवी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण में ससुराल वालों पर दहेज प्रताडऩा और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए गए हैं। 


अन्य पोस्ट