कोण्डागांव

पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन, शारीरिक एवं मानसिक विकास पर जोर
25-Nov-2024 10:13 PM
पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन, शारीरिक एवं मानसिक विकास पर जोर

एनसीसी स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 25 नवंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर 1 सीजी गल्र्स बटालियन के तत्वावधान में 76वां एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया।

 मुख्य अतिथि सुगन लाल पांडे उप सरपंच ग्राम पंचायत श्यामपुर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और अपने उद्बोधन में एनसीसी के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप कुमार विश्वास प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर ने कैडेट को अनुशासन में रहकर अपने सर्वांगीण विकास करने के लिए प्रेरित किया एवं शुभकामनाएं दी।  विशेष अतिथि गोवर्धन पांडे अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की उन्नति के लिए मेहनत एवं लगन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।

विशेष अतिथि भानु ठाकुर पंच ग्राम पंचायत रामपुर एवं पत्रकार ने कहा कि छात्र जीवन में एनसीसी हमें ऐसी सीख देती है जिससे अपनी मंजिल तक पहुंचने में सहायक होती है।

 विशेष अतिथि  दासु राम दीवान वरिष्ठ नागरिक जागेश्वर मरकाम पूर्व अध्यक्ष शाला प्रबंधन विकास समिति देवेंद्र मरकाम वरिष्ठ नागरिक के द्वारा एनसीसी छात्र-छात्राओं को अपनी जीवन में एक अच्छा कार्य करने के लिए व्यक्ति को अनुशासन एवं एकता पर प्रकाश डाला।

सूबेदार सुभाष हंसदा एवं हवलदार रंजीत यादव ऑन सीजी गल्र्स बटालियन ने कहा कि एनसीसी स्थापना दिवस सर्वप्रथम फस्र्ट यूनिट दिल्ली में नवंबर माह के चौथे रविवार को गठन की गई थी। एनसीसी से छात्र सेवा देश का सबसे बड़ा ताकत वाली यूनिट है, जिसे छात्र एनसीसी में जॉइनिंग पढ़ाई के साथ जॉइनिंग कर पढ़ाई के साथ-साथ अपने देश समाज को विकसित कर देश की मुख्य धारा में जोडऩे के लिए इनका महत्वपूर्ण योगदान होता है।

स्वागत गीत  जिज्ञासा मरकाम एवं उनके साथियों के द्वारा प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिमा एवं उनके साथी के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, जिससे दर्शक झूम उठे।

गरिमा पटेल के द्वारा केसरिया भारत पर एकल गान प्रस्तुत किया भुवनेश्वरी नेताम ने देश प्रेम पर शानदार गीत प्रस्तुत किया दुर्गेश्वरी ने जिस देश में गंगा बहती है शीर्षक पर मनमोहक नृत्य किया पूजा ठाकुर ने तेरी मिट्टी में मिल जावा शीर्षक पर शानदार नृत्य किया।

 कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए श्यामलाल नेताम उप प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर ने कहा कि एनसीसी एवं युवा विकास आंदोलन है हमें राष्ट्र निर्माण की अपार संभावनाएं हैं एनसीसी देश के युवाओं को कर्तव्य प्रतिष्ठा समर्पण और नैतिक मूल्यों के भावना के साथ हमें सर्वांगीण विकास में अवसर प्रदान करता है।

 समस्त अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत राम मांडवी व्याख्याता सुरे रश्मि चंद्रवंशी व्याख्याता श्रीमती सिया पोयम केयरटेकर नवीन कुमार सुश्री मुस्कान गुप्ता शिक्षक अनिल कुमार मंडावी अध्यक्ष उड़ान खेड़ा युवा विकास संस्थान जिला कोंडागांव कमलेश मरकाम अध्यक्ष यूथ क्लब पाली ने सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट