कोण्डागांव

पर्यटन को बढ़ावा देने जल जंगल यात्रा
24-Nov-2024 9:44 PM
पर्यटन को बढ़ावा देने जल जंगल यात्रा

केशकाल विधायक संग लोग 14 किमी उत्साह से चले पैदल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 24 नवंबर। शनिवार को केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के दिशा निर्देश पर प्रात: 6 से अपराह्न 3 बजे तक केशकाल ब्लॉक अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टाटामारी से ग्राम नालाझर तक 14 किलोमीटर पैदल चलकर जल जंगल यात्रा का आनंद और अनुभव लेने जल जंगल ट्रैकिंग यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें केशकाल को पर्यटन के क्षेत्र में देश में एक अलग पहचान दिलाने का प्रयास करते हुए उक्त कार्यक्रम किया गया।

 ट्रैकिंग के दौरान यात्रा में शामिल सभी लोगों को रास्ते में 10 बजे छिंदगढ़ पहुंचकर स्वल्पाहार नाश्ता प्रबंध करवाया गया। पूरा नदी जंगल का यात्रा करने के बाद नलाझार पहुंचते ही विधायक का भव्य स्वागत किया गया, विधायक जी को आदिवासी भेष  भी पहनाये। उसके बाद नालाझर पहुंचकर भोजन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पर्वतारोही नैना धाकड़, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान, पार्षद नवदीप सोनी,भूपेश चंद्राकर,  राज किशोर राठी,  महावीर जैन केशकाल एसडीएम अंकित चौहान,केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल स्वास्थ्य अमला,वन विभाग अमला, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित 500 लोग अधिक लोग यात्रा में शामिल रहे।


अन्य पोस्ट