कोण्डागांव

जिला अस्पताल के 9 नर्स को नोटिस
02-Mar-2024 9:09 PM
जिला अस्पताल के  9 नर्स को नोटिस

मृत नवजात शिशु के लिए शव वाहन मामला
 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 2 मार्च।
कोण्डागांव जिला अस्पताल अंतर्गत कार्यरत तीन पाली के 9 नर्स के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर के द्वारा जारी किया गया है।

दरअसल, कोण्डागांव जिला अस्पताल अंतर्गत शिशु एवं मातृत्व अस्पताल में 26 फरवरी को प्रसव के लिए मर्दापाल अस्पताल से पदनार की सुखबती मंडावी को रेफर कर भेजा गया था। यहां प्रसव के दौरान सुखबती ने मृत बच्चे को जन्म दिया था। सुबह लगभग 12.30 से लेकर रात 10.45 बजे तक नवजात मृत शिशु के लिए शव वाहन की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। 

मामला पर ‘छत्तीसगढ़’ के हस्तक्षेप के बाद शव वाहन की व्यवस्था की गई और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई थी। 

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. आरसी ठाकुर ने एमसीएच के डिलीवरी वार्ड के तीन पाली के 9 स्टाफ नर्स के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया है।


अन्य पोस्ट