बेमेतरा

ई-ऑफिस प्रणाली और केस ट्रैकिंग पोर्टल से सभी मामलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग- कलेक्टर
30-Oct-2025 2:28 PM
ई-ऑफिस प्रणाली और केस ट्रैकिंग पोर्टल से सभी मामलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 30 अक्टूबर। आयुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर ने बुधवार को जिले का दौरा कर कलेक्टोरेट परिसर तथा न्यायालयीन शाखाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने कलेक्टर न्यायालय व अतिरिक्त कलेक्टर न्यायालय दोनों का विस्तृत निरीक्षण करते हुए न्यायिक कार्यप्रणाली, प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति और रोजनामचा व रोस्टर रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके बाद खाद्य विभाग और सहकारिता विभाग कार्यालय का भी निरीक्षण किया।

 कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आयुक्त को बताया कि जिले में ई-ऑफिस प्रणाली और केस ट्रैकिंग पोर्टल के माध्यम से सभी मामलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। न्यायालयीन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है।


अन्य पोस्ट