बेमेतरा

जिपं. अध्यक्ष ने कलेक्टर-एसपी से की मुलाकात
06-Jan-2026 3:57 PM
जिपं. अध्यक्ष ने कलेक्टर-एसपी से की मुलाकात

धान खरीदी व जिले के विकास पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 6 जनवरी।  जिपं. अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने नवनियुक्त कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें जिला का दायित्व संभालने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं और जिले के समग्र विकास को लेकर सकारात्मक चर्चा की।

कलेक्टर से मुलाकात के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने धान खरीदी व्यवस्था, किसानों को हो रही समस्याओं, उपार्जन केंद्रों की स्थिति, टोकन प्रणाली तथा किसानों को समय पर सुविधा उपलब्ध कराने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बेमेतरा जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है, ऐसे में किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता होनी चाहिए इसके साथ ही बेमेतरा जिले के विकास, ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, पेयजल एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर भी सार्थक चर्चा हुई।

 जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले को आगे बढ़ाने के लिए प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने भी जिला पंचायत के साथ समन्वय बनाकर जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने की बात कही और जिले के विकास के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।

पुलिस अधीक्षक से भी की  मुलाकात

 

इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू से भी शिष्टाचार भेंट की। और नववर्ष की बधाई दी और इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और नए वर्ष में जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होने की कामना की मुलाकात के दौरान जिले की कानून-व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

 जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आमजन की सुरक्षा और विश्वास बनाए रखना प्रशासन और पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने भी नववर्ष की शुभकामनाएं स्वीकार करते हुए कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक समन्वय के साथ निरंतर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने कहा कि प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधियों के आपसी सहयोग और समन्वय से ही जिले का समग्र विकास संभव है। नए वर्ष में हम सभी मिलकर बेमेतरा को शांति, सुरक्षा और प्रगति के पथ पर आगे ले जाने का संकल्प लें।

 


अन्य पोस्ट