बेमेतरा

उधारी के पैसे मांगने पर चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार
08-Jan-2026 10:05 PM
उधारी के पैसे मांगने पर चाकूबाजी, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 8 जनवरी। थानखम्हरिया पुलिस ने उधारी के पैसे मांगने पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि रामलोचन साहू ने आरोपी अमरपाल को 4 हजार रूपए उधार दिए थे। पीडि़ता ने 4 जनवरी की रात को अपने पैसे वापस मांगने गया तो अमरपाल विवाद करने लगा। इसी बीच अमरपाल और उसका छोटा भाई भूवन पाल एक राय होकर आए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। विवाद के दौरान भूवन पाल ने सब्जी काटने वाले चाकू से रामलोचन के गले पर हमला कर दिया उसे घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भूवन पाल और अमरपाल  को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 351(3), 118(1), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट