बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 7 जनवरी। एफएलऐन प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं नवीन पाठयपुस्तक पर साजा विकासखंड के 3 जोन परपोड़ी, थान खम्हरिया और साजा में लगभग 195 शिक्षक शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
प्राथमिक शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें साजा विकास खंड शिक्षा अधिकारी निलेश चंद्रवंशी द्वारा प्रशिक्षण केंद्र थान खम्हरिया का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी निलेश चंद्रवंशी के द्वारा समस्त शिक्षकों को प्रारंभिक भाषा और संख्या ज्ञान के विभिन्न मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कक्षा तीसरी से लेकर पांचवी तक के बच्चों को स्तर के अनुसार शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ पढऩे लिखने में दक्ष बनाने हेतु आवश्यक क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश प्रदान करने के साथ-साथ अंतिम बच्चे तक पढऩे लिखने की समझ का विकास किया जा सके, इसके लिए समस्त शिक्षकों को जानकारी दी गई। तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर पवन कुमार साहू, धर्मेंद्र देवांगन, जीवन लाल चंदेल द्वारा सत्र का संचालन किया गया कार्यशाला के पहले दिन नई शिक्षा नीति और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या, भाषा विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया, साथ ही साथ इस दौरान मौखिक भाषा विकास और बहु भाषा सहित भाषा शिक्षण से अधिक प्रभावित बनाने हेतु प्रभाव पर समस्त शिक्षकों से बातचीत हुआ, साथ ही साथ विकास खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक बीआरसी साजा खोमलाल साहू द्वारा प्रशिक्षण केंद्र साजा का अवलोकन किया गया।
अवलोकन के दौरान समस्त शिक्षकों को साप्ताहिक योजना, दैनिक योजना और वार्षिक योजना शिक्षण सामग्री शिक्षण संदर्शिका, अभ्यास पुस्तिका और पाठ पुस्तक पर विस्तार पूर्वक बच्चों को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया की योजनाबढ और परिणाम किस प्रकार से आगे बढ़ाया जाए इसके संबंध में विशेष चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण मुख्य रूप से प्रारंभिक भाषा और संख्या ज्ञान के आधार पर बच्चों में समझ के विकास के निर्मित करने के लिए विशेष रखा गया है जिसका मुख्य उद्देश्य कक्षा पहली से लेकर 5 तक के बच्चों को कक्षा अनुरूप शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ मूलभूत संख्या ज्ञान और गणित विज्ञान में भी निपुण करना है। इस तरह से विकासखंड साजा के अंतर्गत तीन प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण का आज दूसरे दिवस समाप्त हुआ।


