बेमेतरा

मंगोलिया से आए मेहमान, पर्यटकों की बढऩे लगी रुचि
06-Jan-2026 5:47 PM
मंगोलिया से आए मेहमान,  पर्यटकों की बढऩे लगी रुचि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 जनवरी।
प्रदेश के एक मात्र पक्षी बिहार  गिधवा परसदा में हर दिन विदेशी पक्षियों के दीदार करने वाले लोगों की संख्या बढ़ते जा रही हैं। यही नहीं मौसम के मिजाज से आने वाले पक्षियों के आने-जाने का क्रम जारी है। सोमवार को पक्षी मित्र जयंत जायसवाल ने अपने कैमरे मंगोलिया से आए पक्षी बार-हेडेड गूज और ग्रे लेग्ड गूज को कैद किया, इस सीजन में इनकी पहली आमद है।


अन्य पोस्ट