बेमेतरा
ई-ऑफिस प्रणाली और केस ट्रैकिंग पोर्टल से सभी मामलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग- कलेक्टर
30-Oct-2025 2:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 30 अक्टूबर। आयुक्त दुर्ग संभाग सत्यनारायण राठौर ने बुधवार को जिले का दौरा कर कलेक्टोरेट परिसर तथा न्यायालयीन शाखाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने कलेक्टर न्यायालय व अतिरिक्त कलेक्टर न्यायालय दोनों का विस्तृत निरीक्षण करते हुए न्यायिक कार्यप्रणाली, प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति और रोजनामचा व रोस्टर रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके बाद खाद्य विभाग और सहकारिता विभाग कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आयुक्त को बताया कि जिले में ई-ऑफिस प्रणाली और केस ट्रैकिंग पोर्टल के माध्यम से सभी मामलों की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है। न्यायालयीन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


