बेमेतरा
बेमेतरा, 7 जनवरी। यातायात पुलिस के चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर दशहत फैलाने वाले दो बुलेट चालकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के दौरान यातायात टीम ने इन बुलेट चालकों को पकडक़र उनसे 10,000 रुपए का समन शुल्क वसूला। पुलिस ने इन चालकों के वाहनों से अवैध साइलेंसर निकलवाकर उन्हें कंपनी के ओरिजिनल साइलेंसर उपयोग करने की सख्त हिदायत दी। सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाई जा रही इस अभियान में तेज रफ्तार, तीन सवारी, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि केवल चालानी कार्रवाई करना पुलिस का मकसद नहीं है, बल्कि आम नागरिकों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करना प्राथमिकता है। इस क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहे हैं।


