सूरजपुर

प्रतापपुर पक्की तालाब छठ घाट पर तैयारियां जोरों पर, प्राचीन सूर्य मंदिर और हनुमान मंदिर बनेंगे आस्था का केंद्र
24-Oct-2025 11:04 PM
प्रतापपुर पक्की तालाब छठ घाट पर तैयारियां जोरों पर, प्राचीन सूर्य मंदिर और हनुमान मंदिर बनेंगे आस्था का केंद्र

बनारस की गंगा आरती रहेगी आकर्षण का केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,24 अक्टूबर। छठ महापर्व की तैयारियों ने पूरे प्रतापपुर में धार्मिक उल्लास का माहौल बना दिया है। प्रतापपुर स्थित पक्की तालाब छठ घाट पर इस बार विशेष भव्यता देखने को मिलेगी। छठ घाट कमेटी के सदस्यों ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।

पक्की तालाब प्रतापपुर का ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है। इसके किनारे स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर और हनुमान मंदिर स्थानीय आस्था और संस्कृति के प्रतीक हैं। कहा जाता है कि यह स्थल सैकड़ों वर्षों पुराना है और यहाँ प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु सूर्योपासना के लिए आते हैं।

इस बार की खासियत यह है कि यहां बनारस की गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रहेगी। बनारस से विशेष पुजारियों और कलाकारों की टीम आरती संपन्न कराएगी। शंखध्वनि, दीपों की रोशनी और मंत्रोच्चार से पूरा घाट भक्ति भाव में डूब जाएगा।

छठ पर्व का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-25 अक्टूबर (शनिवार) - नहाई-खाई, व्रत की शुरुआत। 26 अक्टूबर (रविवार) - खरना, गुड़-चावल की खीर का प्रसाद। 27 अक्टूबर (सोमवार) - डूबते सूर्य को पहला अघ्र्य, दीपदान और पूजा। 28 अक्टूबर (मंगलवार) - उगते सूर्य को दूसरा अघ्र्य, व्रत की समाप्ति।

घाट परिसर की साफ-सफाई, बिजली, जलप्रबंध और सुरक्षा को लेकर प्रशासन और स्थानीय समिति पूरी तरह सक्रिय है। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान सतीश चौबे, राजकुमार गुप्ता, मुकेश गुप्ता, समेश्वर गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता और सोनू कश्यप,योगेन्द्र सिंह मौजूद रहे। सभी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

छठ महापर्व सूर्य उपासना का पर्व होने के साथ-साथ स्वच्छता, अनुशासन और एकता का प्रतीक भी है। प्रतापपुर पक्की तालाब पर इस बार भक्ति और परंपरा का संगम देखने को मिलेगा।


अन्य पोस्ट