राजपथ - जनपथ

छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : पुनिया निरूत्तर
18-Sep-2022 3:01 PM
छत्तीसगढ़ की धड़कन और हलचल पर दैनिक कॉलम : राजपथ-जनपथ : पुनिया निरूत्तर

पुनिया निरूत्तर

प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधियों की नियुक्तियों पर विवाद बरकरार है। इस विवाद को एक तरह से हवा देना प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को भारी पड़ गया। उन्हें प्रदेश कांग्रेस के सचिव विकास बजाज ने सबके सामने खूब सुना दिया।
हुआ यूं कि बजाज भी प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए हैं,और वो अपनी नियुक्ति के लिए प्रदेश प्रभारी पुनिया से मिलकर आभार प्रकट कर रहे थे कि पुनियाजी बोल पड़े कि आप लोगों के कारण ही कई विधायक प्रदेश प्रतिनिधि बनने से वंचित रह गए हैं। पुनिया का इतना कहना था कि बजाज फट पड़े, और कहा कि सब कुछ विधायकों को दे दोगे तो कार्यकर्ता क्या करेंगे?    
विकास यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि मंत्री-संसदीय सचिव तो विधायक ही होते हैं। निगम-मंडलों को पद भी विधायकों को दिए जा रहे हैं। और अब संगठन में भी उन्हें रखा जाएगा तो 25-30 साल से पार्टी का काम कर रहे कार्यकर्ता कहां जाएंगे? वहां कई और नेताओं ने विकास के सुर में सुर मिलाया। इस पर पुनिया निरूत्तर रह गए।


मुलाकात छिपाकर रखी

छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी ओम माथुर का प्रदेश दौरा लंबा टल सकता है। उनके घुटने की सर्जरी होने वाली है। इसी बीच पार्टी के कई नेता उनसे मिल भी आए हैं।
बताते हैं कि पिछले दिनों माथुर से दिल्ली में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अमर अग्रवाल की मुलाकात भी हुई है। दोनों माथुर से अलग-अलग मिलने पहुंचे थे। अमर ने तो अपनी तरफ से कई सुझाव दिए हैं।
 इधर, कुछ नेताओं ने दोनों अग्र नेताओं की ओम माथुर से मुलाकात की जानकारी रमन सिंह को दी, तो वो भी थोड़े सोच में पड़ गए। क्योंकि अमर तो दिल्ली दरबार में मेल मुलाकात की बातें उनसे शेयर करते रहे हैं, लेकिन ओम माथुर से मुलाकात की बात छिपाकर रखी।

ओम माथुर को भाजपा के भीतर अलग टाइप को नेता माना जाता है। वो शिकवा शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेते हैं। अब तक पार्टी संगठन में रमन सिंह की सिफारिशों को खास महत्व दिया जाता रहा है। ओम माथुर के आने के बाद भी क्या उनका वही दबदबा रहेगा, यह देखना है।

अपने खुद के बदन पर एक कपड़ा नहीं है, लेकिन इस नन्हे बच्चे को जन्मदिन पर उपहार में एक बिल्ली मिल गई। इसके फोटोग्राफर संकोच कटारे ने लिखकर भेजा है इसे कहते हैं रोटी बिल्ली और मकान...


अन्य पोस्ट