राजनांदगांव

दो युवकों से धारदार हथियार बरामद
12-Sep-2023 3:35 PM
दो युवकों से धारदार हथियार बरामद

राजनांदगांव, 12 सितंबर। अवैध रूप से धारदार हथियार लेकर घूमने वाले दो युवकों के विरूद्ध चौकी चिखली पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों युवकों से दो नग धारदार हथियार एवं एक नग एक्टिवा वाहन को जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार 11 सितंबर को पुलिस पेट्रोलिंग ने दो युवक अपने एक्टिवा को तेज गति से चला रहे थे तथा पुलिस को देखकर भागने पर घेराबंदी  कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम मयंक शुक्ता उर्फ  बालक 18 साल 4 माह निवासी श्रीराम कॉलोनी रामनगर वार्ड नं. एवं संगम डहाटे  21 साल निवासी शंकरपुर वार्ड नं. 07  का रहने वाला बताया, जो अपने पास दो नग धारदार हथियार रखे हुए थे, जिसे उक्त युवकों से बरामद किया गया। उक्त युवकों का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का पाए से धारा सदर का अपराध कायम कर न्यायालय पेश कर जेल राजनांदगांव में निरूद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट