राजनांदगांव

दर्जनभर बांग्लादेशी भेजे गए सीमा पर
16-Jul-2025 3:15 PM
दर्जनभर बांग्लादेशी भेजे गए सीमा पर

नांदगांव से 11 और मोहला-मानपुर से 2 को किया गया बीएसएफ के हवाले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जुलाई। जिले में अवैध तरीके से रहने वाले दर्जनभर बांग्लादेशी घुसपैठियों को पुलिस ने बीएसएफ के हवाले कर उनके मूल देश बांग्लादेश भेज दिया है। राजनंादगांव जिले से 11 और मोहला-मानपुर जिले से 2 घुसपैठी पुलिस के हत्थे चढ़े थे। 

राज्य सरकार के निर्देश पर बांग्लादेशी और रोहग्ंिया की तलाश के लिए एक विशेष अभियान चल रहा था। जिसमें पुलिस को दर्जनभर घुसपैठियों की अवैध रूप से जिले में निवासरत होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने राज्य सरकार के आदेश के तहत बांग्लादेशी घुसपैठियों को उनके मूल देश की सीमा पर स्थित बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के हवाले कर दिया गया है। वहां से उन्हें बांग्लादेश भेजा जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि घुसपैठियों की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है। इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया जा रहा है। पुलिस ने राजधानी रायपुर से घुसपैठियों को अलग-अलग जिले से एकत्रित बांग्लादेशियों के साथ गुवाहाटी तक फ्लाईट के जरिये भेजा है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव जिले में काफी समय से घुसपैठी नाम और पहचान छुपाकर निवासरत थे। मोहला-मानपुर में भी दो घुसपैठी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस का कहना है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के निवासरत होने की स्थिति में गुप्त तरीके से सूचना देने की अपील की है।


अन्य पोस्ट