राजनांदगांव

एसपी ने किया बालिका छात्रावास का निरीक्षण
16-Jul-2025 5:07 PM
एसपी ने किया बालिका छात्रावास का  निरीक्षण

राजनांदगांव, 16 जुलाई। धरती आबा जनभागीदारी अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम गोटाटोला के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय प्री.मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास मार्री थाना मोहला में नशा मुक्ति एवं साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने विद्यार्थियों को सुरक्षाए करियर मार्गदर्शन एवं डिजिटल जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रावास का निरीक्षण कर बालकों की समस्याओं को सुना तथा छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को कानूनी अधिकार, 1930 अधिनियम बैंकिंग फ्रॉड, एसटी एससी कानून, गुड टच.बैड टच, घरेलू हिंसा, साइबर सुरक्षा, मानव तस्करी जैसे संवेदनशील विषयों पर जानकारी दी गई। विशेष रूप से डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन ठगी से बचाव, भ्रामक सूचना की पहचान जैसे विषयों पर साइबर सेल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करते बीड़ी, सिगरेट, मदिरा, गांजा जैसे मादक पदार्थों से दूर रहने की समझाइश दी गई। इस दौरान एसपी यशपाल सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया।
एसपी सिंह ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण के लिए अध्ययन के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने  प्रेरित किया। उन्होंने यातायात नियमोंए महिला अपराधों से संबंधित नए कानूनों की जानकारी भी साझा की। इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 400 से 450 छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण,  थाना गोटाटोला प्रभारी, महिला प्रकोष्ठ एवं साइबर सेल के स्टाफ  उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट