राजनांदगांव

नियमितीकरण और समान काम-समान वेतन व अन्य मांगों को ले एनएचएम कर्मी हड़ताल पर
16-Jul-2025 3:49 PM
नियमितीकरण और समान काम-समान वेतन व अन्य मांगों को ले एनएचएम कर्मी हड़ताल पर

 नांदगांव जिले के 494 संविदा कर्मी दो दिनी हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जुलाई। जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने  प्रांतव्यापी हड़ताल के तहत बुधवार को दो दिनी हड़ताल  के चलते कामकाज बंद रखा। नियमितीकरण और समान काम-समान वेतन, अनुकंपा, मेडिकल बीमा समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलेभर में कार्यरत संविदा कर्मियों ने हड़ताल किया। उनका कहना है कि उपरोक्त मांगों पर फौरन निर्णय लिया जाना चाहिए। उनकी मांग पूर्ण रूप से जायज है।

इससे पहले हड़ताली संविदा कर्मियों ने सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन को हड़ताल संबंधी  सूचना दी। संविदा कर्मियों ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बीस वर्षों से कार्यरत प्रदेश के 16 हजार संविदा स्वाथ्य कर्मचारियों के हितों के लिए संघर्षरत हैं। 20 वर्षों में कई राज्यों में एनएचएम कर्मियों को ग्रेड-पे, समान काम समान वेतन, जॉब सुरक्षा, अनुकंपा, मेडिकल बीमा, चिकित्सा अवकाश जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है, किन्तु छत्तीसगढ़ प्रदेश में ऐसे सकारात्मक बदलाव आज पर्यन्त नहीं किए गए।

जिससे कर्मचारियों की सामाजिक, आर्थिक दशा बेहतर हो सके।

वर्तमान सरकार के चुनावी घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के तहत उक्त समस्याओं के समाधान का वादा भी किया गया है।

 संविदा कर्मियों ने कहा कि आज पर्यन्त तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे कर्मचारियों में निराशा है। ऐसे में शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए संघ ने 16 और 17 जुलाई को दो दिवसीय ध्यान आकर्षण प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इधर संविदा कर्मियों के दो दिन तक सामूहिक अवकाश होने के चलते स्वास्थ्य कामकाज प्रभावित है।


अन्य पोस्ट