राजनांदगांव

खैरागढ़ के सडक़ अतरिया में दो दिन पहले हुई थी घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जुलाई। खैरागढ़ जिले के सडक़ अतरिया में सोमवार देर शाम को मोटर साइकिल भिड़ंत में एक बुजुर्ग युवक की मौत हो गई। हादसे में एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंडई पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को हरिहर वर्मा नामक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से छुईखदान की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही दूसरे मोटर साइकिल में सवार धनउराम गड़रिया को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों मोटर साइकिल तेज रफ्तार में थी।
जोरदार भिड़ंत के चलते दोनों के बाइक का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दोनों बाइक में सवार लोग इधर-उधर गिर गए।
मौके पर उपस्थित लोगों ने डायल-112 को फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसमें घायलों को गंडई के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंभीर रूप से घायल धनउराम गड़रिया को मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान धनउराम की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक को कवर्धा उपचार के लिए भेजा गया है, उसकी स्थिति भी गंभीर है। गंडई थाना प्रभारी राजेश देवदास ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच की जा रही है।