रायपुर

शंकाओं का समाधान कर रहे छात्र
23-Mar-2025 7:05 PM
शंकाओं का समाधान कर रहे छात्र

रायपुर, 23 मार्च। हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षा के दौरान  प्रश्नपत्र के पूर्व विषय विशेषज्ञ हेल्पलाईन नंबर18002334363 के जरिए विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कर रहे है।जो 27 मार्च तक चलेगा।  कल   24 मार्च  को विषय जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, पशुपालन दुग्ध प्रौद्योगिकी मत्स्य एवं कुक्कुट पालन, भारतीय कला का इतिहास विज्ञान के तत्व विषय की होगी। 

सुश्री सरिता देवांगन, डॉ माधुरी बोरकर , सुश्री आस्था निगम, श्रीमती लाल, श्रीमती रंजना ठाकुर, श्रीमती सोमा बनिक, श्रीमती अपर्णा तिवारी,सुश्री गीतांजलि मोहंती ,  शंभू पाल, सहायक प्राध्यापक अलका जैन, सिरीजपाल परीक्षा की तैयारी के संबध में विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान किया गया। रायपुर से जिले से स्वयमप्रभा साहू ने  कहा कि ,पारिस्थितिक तंत्र एवं पर्यावरणीय बुद्धि तथा जीवों का विकास से संबंधित पाठ को किस तरह से याद करें कि अच्छे से तैयारी होगा । एक छात्रा ने पूछा कि क्या पुस्तक में दिये गये उत्तर के अनुसार ही लिखने से नम्बर मिला है। छात्र आकाश जायसवाल ने जीव विज्ञान में चित्र वाले प्रश्नों को कैसे लिखें  कैसे  याद करें आदि का उत्तर विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया गया।

 हेल्पलाईन का संचालन उपसचिव जे.के. अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार साहू कर रहे।


अन्य पोस्ट