रायपुर
छत्तीसगढ़ी व्यंग्य संग्रह उत्ता धुर्रा -उबुक चुबुक का विमोचन
23-Mar-2025 7:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। व्यंग्यकार रामेश्वर वैष्णव के नव प्रकाशित व्यंग्य संग्रहों उत्ता धुर्रा और उबुक चुबुक' का विमोचन समारोह 25 अप्रेल 2025 को प्रेस क्लब के सभागार में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे, अध्यक्ष डॉ सुधीर शर्मा, मुख्य वक्ता डॉ देवधर महंत ,विशिष्ट अतिथि रामेश्वर शर्मा,ए. एन. बंजारा, राजेश्वर खरे, वैभव बेमेतरिहा संजय कबीर शर्मा होंगे। कार्यक्रम संचालक विजय मिश्रा 'अमित' ने बताया कि छत्तीसगढ़ी भाषा में लिखित रामेश्वर वैष्णव की छब्बीसवीं तथा सत्ताईसवीं कृति 'उत्ता धुर्रा तथा उबुक चुबुक है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे