रायपुर

रिपोर्ट दर्ज न होने से आहत महिला ने की आत्महत्या
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च। सीएम के एसपी कांफ्रेंस से लेकर,डीजीपी आईजी और एसपी भी क्राइम मीटिंग में थाना स्टाफ से हर मामले खासकर महिलाओं पर किए गए अपराधों की एफआईआर करने के बीसियों निर्देश हैं इसके बावजूद थाना पुलिस इन निर्देशों को ठेंगा दिखाए हुए हैं। ऐसे एक मामले में टिकरापारा पुलिस की संवेदनहीनता की वजह से एक महिला ने आत्महत्या कर ली। इस घटना के विरोध में देवपुरी के लोग महिला की आत्महत्या मामले में टिकरापारा थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं। और पुलिस हाय हाय,हाय हाय को नारे लगाते रहे। उनका कहना है कि मृतिका ने महिला ने होली के दिन क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसके बाद पीडि़ता शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने दर्ज न कर उसे भगा दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की अनदेखी और कार्रवाई न करने से महिला आहत महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।