रायपुर

उरला में हाफ मर्डर, हमलावर गिरफ्तार
23-Mar-2025 4:17 PM
उरला में हाफ मर्डर, हमलावर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 मार्च।
राजधानी के उरला इलाके में पुराने विवाद पर चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया । पुलिस ने हाफ मर्डर का अपराध दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार उरला के सतनामी चौक के पास दल्लू बंजारे के घर के पास शनिवार दोपहर यह वारदात हुई। इलाके के मोहित चतुर्वेदी पुराने पारिवारिक विवाद पर खुन्नस पाले हुए था।दोनों आपस में रिश्ते में भाई बताए गए हैं।दोपहर करीब 3बजे अभिषेक गेंद्रे(20) को दल्लू बंजारे के घर के पास अकेले देख विवाद कर चाकू से हमला कर दिया ।  इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे भाई जयप्रकाश (26) ने अभिषेक को अस्पताल में भर्ती कराया और थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई।पुलिस धारा 109 का अपराध दर्ज कर फरार मोहित को रात गिरफ्तार कर लिया गया । 

खमतराई के रावांभाठा में बजरंग ट्रेडर्स के पास कल रात 11 बजे घरेलू विवाद पर देवेंद्र पुरी गोस्वामी ने अपनी पत्नी यासमिन गोस्वामी(30)के साथ मारपीट की । इसी तरह से आमानाका इलाके में हर्षित फार्चुन कॉलोनी पंच धाम मंदिर के पास डोमार साहू ने अपनी पत्नी सोनम साहू (34) के साथ घरेलू विवाद पर मारपीट की । पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं। 

 

आउटर में जलसंकट, पानी को लेकर कुदाली से हमला
उधर अभनपुर  में नल से पानी लेने के विवाद में अधेड़ महिला पर हमला किया गया । अभनपुर के बजरंग चौक  निवासी मालती साहू (50) पास  स्थित नल पर शनिवार शाम 5 बजे पानी लेने गई थी। जहां पानी भरने को लेकर रूपेश साहू व एक अन्य ने उसके साथ गाली गलौज कर कुदाली से मारकर घायल कर दिया। मालती की रिपोर्ट पर पुलिस ने रूपेश व साथी पर धारा 296,351-2,115-2,3-5 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पानी को लेकर हमले की दूसरी घटना है। इससे पिछले सप्ताह गुढिय़ारी के गोगांव में नरेश वर्मा नामके व्यक्ति ने अपने घर के सामने के बोरिंग से पानी ले रही वृद्धा पर हमला किया था। आरोपीअब तक पकड़ से बाहर है।


अन्य पोस्ट