रायपुर

चंदखुरी में बाईक, नगदी, मोबाइल लूटने वाले 5 गिरफ्तार, दो नाबालिग भी
22-Mar-2025 8:47 PM
चंदखुरी में बाईक, नगदी, मोबाइल लूटने वाले 5 गिरफ्तार, दो नाबालिग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मार्च। मंदिर हसौद इलाके के चंदखुरी फार्म के पास रास्ता रोककर मारपीट कर मोटर सायकल, नगदी  एवं मोबाईल फोन  लूटने वाले 2 नाबालिग सहित 5 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  उनके कब्जे से बाइक, नगदी और घटना में प्रयुक्त बाईक जप्त किया गया। फरार जिसकी पतासाजी की जा रही है।

मंदिर हसौद पुलिस ने धारा 309(6), 3(5) का अपराध दर्ज किया। ईशु यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बुधवार को अपने बाइक सी जी 04 एन वाय 2642 से सिलयारी से अपने घर मंदिर हसौद जा रहा था। दोपहर करीब 14.30 बजे वह चंदखुरी बस्ती हनुमान मंदिर के पास पहुंचा था। तभी बाइक सवार अज्ञात तीन लडक़े वहां आ गए और ईशु यादव के साथ जबरन गाली गलौज कर रहे थे। जिसे मना करने पर लडक़ों ने उसके साथ मारपीट कर उसे अपनी बाइक में बिठाकर चंदखुरी फार्म यादव भवन के पास ले गए। जहां उसके साथ हाथ मुक्का से मारपीट कर बाइक , नगदी 3000 रूपए और मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गए।  रिपोर्ट पर मंदिर हसौद पुलिस ने धारा 309(6), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू की। इस दौरान घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ के अलावा सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला।

इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी प्रेम उर्फ अंगलेश्वर वर्मा, जो अपराधिक प्रवृत्ति का है तथा पूर्व में भी आबकारी एक्ट, मारपीट एवं अन्य मामलों में जेलजा चुका है, को पकड़ा।  कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य 5 साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी योगेश साहू, सतीश यादव उर्फ सत्या तथा विधि के साथ संघर्षरत 2 लडक़ों को पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट