रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। सही कहा गयी है कि कानून के हाथ लंबे होते हैं। 10 वर्ष पहले अमानत में खयानत कर फरारी काट रहे आरोपी को खमतराई पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले के ,4 साथी पहले ही जेल जा चुके हैं।
हरप्रदीप 35 फर्म बी0आर0एन0 लॉजिस्टिक सन एण्ड सन कोल्ड स्टोरेज भनपुरी ने 5 मार्च 2015 को हुई इस मामले की रिपोर्ट खमतराई थाने में दर्ज कराई थी। हर प्रदीप के मुताबिक उसकी फर्म को
तीन बिल्टी कुल 53,981 रूपये का माल कम कहकर सबंधित शिकायत की गयी। यह माल वाहन ओडी 17 ए-8541 के स्वामी तरूणी साहू पिता हरि साहू निवासी बरगड ओडीसा से उक्त मॉल बाबत पुछताछ करने पर अपने ड्राइवर मानस पाण्डे पिता जग्गू पाण्डे ग्राम खलिया पॉली के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर पकड़ा गया था। पूछताछ में मानस पाण्डे ने बयान दिया था कि घटना दिन को रायपुर से प्राप्त माल लोडकर ग्राम पटेवा में कपडे का एक बंडल आरोपी अली हुसैन टॉयर पंचर बनाने वाले को कपडे का एक बंडल चार हजार रूपये में विक्रय किया। उसके बाद भगतदेवरी में ढाबा वाले को एक लोहे का वजनी गरारी को 500 रूपये में, ग्राम सागर पाली में कपडे का बनवल 4 हजार रूपये तथा बिजली का सामान मोबाइल दुकान वाले को 200 रूपये में बेचा था। उसकी निशादेही पर सानंद बारीक 40 वर्ष ग्राम खरखरी थाना सरईपाली , विजय दास वैरागी 27 चौनदीपा थाना सांकरा , राजेश पटेल 42 सागरपाली थाना सरईपाली , अली हुसैन 35 ग्राम जिला मुजफपुर (बिहार) हाल राजधानी ढाबा पटेवा को बेचा था। पूर्व में पहले 04 आरोपियों से 20 साड़ी कीमत 7,000 रूपये कपड़े का थान 8 7,000 रूपए बिजली का सामान 15 कीमत 12,315 रुपए एक लोहे का वजनी गरारी कीमत 7,431 रूपये कुल र 33,746 रूपये की माल जब्त किया गया । चौथे आरोपी अली हुसैन को आज गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।