रायपुर

मांगों को लेकर आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
22-Mar-2025 8:15 PM
मांगों को  लेकर आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मार्च। सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांगों के निराकरण के लिए आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ के सदस्यों ने संचालक  रोजगार एवं प्रशिक्षण से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मांगे पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

छत्तीसगढ़ आईटीआई कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रशिक्षण अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मांगों के सम्बन्ध में छग प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि दल में अध्यक्ष जी आर चंद्रा , पीताम्बर पटेल, विनोद कुमार साहू, गजेंद्र साहू, जागेश्वर सिन्हा , अनुराग तिवारी, जयंत साहू, रिकेश सिन्हा आदि सदस्यों ने  संचालक  रोजगार एवं प्रशिक्षण से मुलाकात की।

श्री चंद्रा ने बताया कि परिवीक्षा अवधि समाप्ति, आरपीएल एग्जाम , ग्रेडेशन, समयमान आदि मुद्दों पर संचालक से सार्थक चर्चा हुई है जिस पर जल्दी कार्रवाई का आश्वासन मिला है और कुछ कार्य प्रारंभ होने की बात कही गई है। मुलाकात संतोषजनक रहा और भविष्य अगर मांगों का निराकरण नहीं होता तो आगामी आंदोलन की रणनीति के सम्बन्ध में ज्ञापन में बात रखी गई है। मांगे पूरी न होने पर  संघ के निर्णयानुसार भविष्य में आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट