रायपुर

सरकार की पहली संविदा नियुक्ति, 3 माह पहले रिटायर लडिय़ा उपसचिव बने
22-Mar-2025 4:51 PM
सरकार की पहली संविदा नियुक्ति, 3 माह पहले रिटायर लडिय़ा उपसचिव बने

रायपुर, 22 मार्च। राज्य सरकार ने  आज पहली संविदा नियुक्ति की है।  साप्रवि ने तीरथ प्रसाद लडिय़ा को एक वर्ष की संविदा नियुक्ति की है। 
लडिय़ा करीब तीन माह पहले मंत्रालय कैडर से उप सचिव पद से रिटायर हुए थे । उप सचिव अंशिका रिषी पांडे के द्वारा जारी आदेश अनुसार मंत्रालय संवर्ग में उप सचिव अन्य सेवा संवर्ग के रिक्त पद के विरूध्द नियुक्त किया गया है। यानी मंत्रालय कैडर के पद को प्रभावित किए बगैर ,डिप्टी कलेक्टर या अन्य सेवा के अफसरों से प्रति नियुक्ति स् भरे जाने वाले एक पद पर की गई है। बता दें कि पिछले बघेल सरकार में संविदा नियुक्तियों का भाजपा नेता विरोध करते रहे हैं।  


 

एक उप और पांच अवर सचिवों की पोस्टिंग-वहीं  साप्रवि ने मंत्रालय सेवा के छह उप, अवर सचिवों के विभाग बदले हैं।इनमें से उप सचिव और पांच अवर सचिवों को नवम्बर दिसंबर में पदोन्नति के बाद से पोस्टिंग नहीं दी गई थी। इनमें उप सचिव हेमिन बाघे समाज कल्याण से अजाक,अवर सचिवों में विद्या भारती श्रम से जल संसाधन,कीर्तिवर्धन उपाध्याय चिकित्सा शिक्षा से श्रम,कैलाश नेताम खाद्य से जन शिकायत, सोनचंद साहू कृषि से चिकित्सा शिक्षा ,भूपेंद्र सिंह राजपूत जन शिकायत से खाद्य विभाग पदस्थ किए गए हैं।


अन्य पोस्ट