रायपुर

रायपुर, 22 मार्च। राज्य के उच्च शिक्षा सचिव और 2004 बैच के आईएएस आर प्रसन्ना केंद्रीय गृह विभाग में संयुक्त सचिव पदस्थ किए गए हैं । केंद्र ने आज करीब तीन दर्जन अफसरों की पोस्टिंग की है। प्रस्न्ना वे एक दो दिन में रिलीव कर दिए जाएंगे। उनके 25 मार्च को दिल्ली में ज्वाइन कर सकते हैं । उन्हे पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति दी गई है।
प्रसन्ना पहली बार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। वे केंद्रीय गृह विभाग में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ दूसरे अफसर हैं। इनसे पहले गृह मंत्री के निज सचिव भी छत्तीसगढ़ के ही आईएएस नीरज बंसोड़ हैं। इनके अवाला केन्द्र में इस समय छत्तीसगढ़ के आधा दर्जन से अधिक अफसर कार्यरत हैं। इनमें अमित अग्रवाल, निधि छिब्बर, विकासशील, मनिनंदर कौर द्विवेदी, गौरव द्विवेदी, एलेक्सपाल मेनन शिव अनंत तायल, नम्रता गांधी, ऋचा चौधरी प्रमुख हैं। इस बीच 2006 बैच के एक और अधिकारी राज्य प्रशासन से निकलकर नवा रायपुर स्थित एक राष्ट्रीय संस्थान में प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं।