रायपुर

मार्निंग वाकर से मोबाइल, चेन-अंगूठी लूटने वाले पांच गिरफ्तार, एक फरार
22-Mar-2025 4:48 PM
 मार्निंग वाकर से मोबाइल, चेन-अंगूठी लूटने वाले पांच गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
शुक्रवार को मार्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति के साथ दो और लूट की वारदात के पांच लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इनका एक साथी फरार है।
शुक्रवार सुबह छद्दू लाल यादव मार्निंग वॉक पर राजेन्द्र नगर क्षेत्र के प्रियदर्शनी नगर स्थित रिहजडम कालोनी के पास पहुंचा था। तभी बाइक  और  एक्टिवा में अलग अलग 3-3 युवक  आए ।और छद्दू  को चाकू दिखा जान से मारने की धमकी देते हुए  मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। इस  रिपोर्ट पर  न्यू राजेन्द्र नगर में पुलिस ने   धारा 311 दर्ज कर तलाश शुरू की । इसी दौरान टीम को घटना में संलिप्त एक आरोपी तेलीबांधा रायपुर निवासी राहुल गौन्द्रे ये संबंध में जानकारी मिली। वह पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका था।  राहुल को पकडक़र घटना के संबंध में  पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य 5 साथियों के साथ लूटना  बताया। इस पर मोहम्मद ताज खान, रॉकी टाण्डी, राजा कन्नौजे एवं मोहम्मद ताहिर खान को पकड़ा गया। पूछताछ में इन लोगों ने  छद्दू को अलावा  टैगोर नगर चौक,  व्ही.आई.पी. रोड फुण्हर चौक पास 2 अलग - अलग व्यक्तियों से भी अंगूठी, नगदी रकम एवं 1 मोबाईल फोन लूटना बताया। 

 


 

पांचो को गिरफ्तार कर लूट की नगदी रकम 6,490/- रूपये, 1 सोने की अंगूठी, 2 मोबाईल फोन, बाइक,   एक्टिवा उनके अपने 3   मोबाईल फोन तथा 1  चाकू बरामद किया । राहुल गौन्द्रे  20 निवासी मस्जिद गली शीतला माता मंदिर के पास काशी राम नगर।

मोहम्मद ताज खान  18 निवासी नूरिया गरीब नवाज मस्जिद के सामने काशी राम नगर। रॉकी टाण्डी  20 निवासी गली न 07, मनीष किराना स्टोर के सामने सीमा नगर उडिया बस्ती । राजा कन्नौजे 20 निवासी लकड़ीटाल के पास टंडन चौक काशीराम नगर। मोहम्मद ताहिर खान 18  निवासी राजेश बैग कारखाना के पास काशी राम नगर ।


अन्य पोस्ट