रायपुर

सोता देख कमरे से लेपटॉप, मोबाइल-पर्स पार
22-Mar-2025 4:46 PM
सोता देख कमरे से लेपटॉप, मोबाइल-पर्स पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
राजधानी रायपुर में बी टेक के छात्र के कमरे में चोरी हो गई। अज्ञात चोर खुले कमरे से लेपटॉप, मोबाइल, घड़ी, पर्स और अन्य सामान को चोरी कर ले गया। सरस्वती नगर थाना में चोरी का मामला दर्ज।

 

पुलिस के मुताबिक आर्यन देवदास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दास क्लिनीक के सामने कोटा रायपुर में अपने दोस्त हर्ष राज के साथ किराए के मकान में रहता है। और एनआईटी रायपुर मेें बी-टेक की पढाई कर रहा है। कल सुबह 6 बजे उसका दोस्त हर्ष कॉलेज चला गया था। आर्यन वहीं कमरे में आराम कर रहा था। इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। इसी का फायदा उठाकर कोई अज्ञात चोर उसके कमरे में घुस कर वहां टेबल में रखे 2 लेपटॉप, मोबाइल फोन ,घड़ी और अन्य सामान को चोरी कर ले गया। सुबह 7:20 बजे जब आर्यन ने देखा तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। वहां रखा लेपटॉप, मोबाइल, पर्स वहां नहीं थे। दोस्त के वापस घर आने पर पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं हुई। उसे कोई अज्ञात चोर खुले दरवाजे से कमरे में प्रवेश कर कुल 70 हजार का सामान चुरा ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ 331-2, 305ए का अपराध दर्ज किया है। आसपास पूछताछ कर पतासाजी कर जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट