रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ एटीएस ने पिछले माह गिरफ्तार तीन बांग्लादेशी घुसपैठी भाईयों के पासपोर्ट निरस्त करवा दिए हैं। साथ ही आधार कार्ड और वोटर कार्ड कैंसल करने के लिए भी पत्र भेजा है।
पुलिस के मुताबिक मो.इस्माइल,शेख अकबर, शेख साजन के पासपोर्ट कैंसल करवाए गए हैं। इन तीनों मे फर्जी आधार कार्ड और वोटर आई से पासपोर्ट बनवाए थे। फर्जी दस्तावेज बनाने का काम चॉइस सेंटर संचालक मो.आरिफ और एक फरार शेख अली का संगठित गैंग करता था।
ये लोग बीते 9 वर्ष यानी साल 2017 से घुसपैठियों के फर्जी दस्तावेज और पासपोर्ट बनवाकर खाड़ी देश भेजने का काम करते रहे। शेख अली के बारे में सूचना है कि तीनों भाइसों के पकड़े जाने के बादवह वापस बांग्लादेश फरार हुआ है।उसकी तलाश में बांग्लादेश बॉर्डर गई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। बता दें कि बीते 8 फरवरी को तीनों बांग्लादेशी घुसपैठी भाइयों को एटीएस छत्तीसगढ़ ने को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा था। ये लोग इराक भाग रहे थे।