रायपुर

वक्फ ट्रिब्यूनल की चेयरमैन का कोंडागांव तबादला
21-Mar-2025 5:56 PM
वक्फ ट्रिब्यूनल की चेयरमैन का कोंडागांव तबादला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मार्च। वक्फ ट्रिब्यूनल की अध्यक्ष श्रीमती किरण चतुर्वेदी का कोंडागांव ट्रांसफर हो गया है। उनकी जगह किसी की पदस्थापना नहीं की गई है। बताया गया कि वक्फ ट्रिब्यूनल में चेयरमैन के पद पर सीनियर एडीजे, अथवा डीजे रैंक के जज होते हैं।

 

हाईकोर्ट ने बड़ी संख्या में डीजे, और एडीजे के तबादले किए हैं। इनमें छत्तीसगढ़ वक्फ ट्रिब्यूनल की चेयरमैन श्रीमती किरण चतुर्वेदी भी हैं। उनकी पदस्थापना कोंडागांव की गई है। बताया गया कि वक्फ ट्रिब्यूनल में एडीजे श्रीमती किरण चतुर्वेदी के तबादले के बाद नई पदस्थापना नहीं हुई है। ट्रिब्यूनल में एक राजपत्रित अफसर, और एक विधि के जानकार मुस्लिम समाज के वकील होते हैं। वक्फ ट्रिब्यूनल में वक्फ संपत्तियों से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई होती है।


अन्य पोस्ट