रायपुर

खाताधारकों से एकाउंट से 82लाख निकालने वाला पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार
21-Mar-2025 5:56 PM
 खाताधारकों से एकाउंट से 82लाख निकालने वाला पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार

रायपुर, 21 मार्च। चार वर्ष पहले आधा दर्जन खाताधारकों से चैक बुक लेकर 82 लाख रूपए की हेरा-फेरी करने वाला एच.डी.एफ.सी. बैंक के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन गिरफ्तार कर लिया गया है। बैंक के वर्तमान मैनेजर रविश शाह ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि बैंक के तत्कालीन कार्यरत ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर नितिन देवांगन ने अपने कार्यकाल वर्ष 2020 से 23 तक कुल 06 खाता धारको से बिना सहमति के कुटरचना कर चेक बुक प्राप्त किया। और  अपने  खुलवाये फर्जी खाते में  रकम बिना ग्राहक की जानकारी पृथक-पृथक से निकाल कर व्यक्तिगत उपयोग किया । यह रकम कुल  82,83,000 रूपए थी। इसकी बैंक स्तर पर आडिट होने व दोषी पाये जाने पर उसे निलंबित कर दिया गया ।


अन्य पोस्ट