रायपुर

सट्टा संचालित करते 3 गिरफ्तार, 16 हजार नगदी जब्त
21-Mar-2025 5:55 PM
सट्टा संचालित करते 3 गिरफ्तार, 16 हजार नगदी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मार्च। राजधानी के ग्राम तूता में सट्टा संचालित करने वाले तीन सटोरिए पकड़ाएं। तीनों के कब्जे से 16 हजार नकदी जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक कल एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली थी, कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम तूता स्थित मैदान में कुछ व्यक्ति अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित कर रहे है।

 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर के बताएं  स्थान को चिहांकित कर सट्टा संचालित करते 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शोभित कोसले उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम तुता , रेशम लाल सोनवानी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम परसठ्ठी , दनेश टण्डन  25 वर्ष साकिन ग्राम माना बस्ती का होना बताया। उनके कब्जे से नगदी रकम 16,090/- रूपये, सट्टा-पट्टी को जब्त कर धारा 4(क) जुआ अधिनियम एवं 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट