रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। कल रात पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है। इनमें पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, शराब के नशे में पड़ोसी को जाति सूचक गाली देकर मारपीट हो गई। इस दौरान हाथ मक्का और किसी चीज से हमला हुआ।
पुलिस के मुताबिक टिकरापारा इलाके मदनी चौंक में कल रात कमल विहार निवासी विनय के साथ पुरानी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरन संजय नगर निवासी आदिल और उसके साथी ने रास्ता रोककर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर डण्डा,राड से हमला कर दिया। विनय ने इसकी रिपोर्ट रात टिकरापारा थाना में दर्ज कराई। उधर आरंग के ग्राम कुरूद में आपसी चर्चा के दौरान झगड़ा हो गया। बबलू मारकंडे, साहिल सतनामी ने जितेंद्र धु्रव के साथ जबरन गाली गलौज कर मारपीट कर दी।
जितेंद्र ध्रुव ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम कुरूद, आरंग रहता है। कल शाम को वह बस स्टैंड कुरूद कृष्णा पान पैलेस के पास बैठा था। तभी शाम 5.00 बजे बबलू मारकंडे, साहिल सतनामी वहां आ गए जितेंद्र गांव में लगे नल जल योजना के बारे में बात कर रहा था। इस बात को सुन कर बबलू और साहिल उसके पास आकर तू जादा बात कर रहा है कह कर गाली गलौज करने लगे। जिसका जितेंद्र के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहीं पास पड़े पत्थर और पैर में पहने चप्पल से मारपीट कर दी। तिल्दा नेवरा में कल रात पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। पड़ोस में रहने वाले नरेश वर्मा नशे के हालत में हेमंत कुमार गंधर्व के घर के सामने खड़ा होकर जाति सूचक गाली गलौज कर हेंमंत के पिता के साथ मारपीट कर दी। हेमंत कुमार गंधर्व ने इसकी रिपोर्ट तिल्दा थाना में दर्ज कराई कि वह 19 की रात 10:30 बजे घर पर खाना खा कर सो रहा था। जभी घर के बाहर नरेश वर्मा घर के सामने गाली गलौज कर रहा था। और मना करने पर उसके पिता के साथ मारपीट करने लगा। इसे देख बीच बचाव करने पर नरेश उर्फ भक्का ने हेमंत के साथ भी जाति सुचक गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग- अलग में धारा 296, 115-2, 351-2, 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवााई की गई।