रायपुर

एमआईसी की पहली बैठक में 2025-26 का बजट पारित, बांड भी होगा जारी
21-Mar-2025 5:53 PM
एमआईसी की पहली बैठक में  2025-26 का बजट पारित, बांड भी होगा जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मार्च। महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में आज दोपहर नवनियुक्त एमआईसी की प्रथम बैठक हुई। इसमें निगम आयुक्त  विष्वदीप समेत सभी सदस्य  सहित अपर आयुक्त, उपायुक्त   जोन कमिश्नर , कार्यपालन अभियंता, सभी विभागों के प्रभारी उपस्थित रहे ।

 

बैठक में महापौर चौबे की अध्यक्षता में निगम वित्त लेखा और अंकेक्षण विभाग ने  वर्ष 2025-26 के बजट अनुमान एवं वित्त वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट  पेश किया। इसे सर्वसम्मति से बजट अनुमान सामान्य सभा की बैठक में रखने की अनुशंसा की।  एमआईसी ने वित्त लेखा एवं अंकेक्षण विभाग के विभागीय प्रस्ताव अनुसार  225.71 करोड के म्युनिसिपल बांड  प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए आवष्यक निर्देष प्रथम बैठक में दिये है। एमआईसी ने लोककर्म विभाग के विभागीय प्रस्ताव सभी 70 वार्डो का वार्ड एक्शन प्लान बनाने अर्बन प्लानिंग कंसल्टेंट नियुक्त करने आरएफटी की स्वीकृति के निर्देष दिये है।  महापौर  ने  निगम  क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर नागरिको को  पॉलीथीन का उपयोग बंद कर उसके स्थान पर कपड़े जुट, कांच से बने बर्तनों, सामग्रियों का  उपयोग  करने प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया है।


अन्य पोस्ट