रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। एटीएम से पैसा निकालने के दौरान पैसा नहीं निकलने पर गुगल से कस्टमर सपोर्ट का नम्बर सर्च कर कॉल करने पर अज्ञात मोबाइल धारक ने बैंक का एपीक एप डाउनलोड कराकर पांच किस्तों में 2.49975 लाख रूपए को धोखे से निकाल लिए। अंजली निशिकांत शिरपुरकर ने इसकी रिपोर्ट कल शाम आमानाका थाना में दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक अंजली ने बताया कि वह उदिया सोसायटी टाटीबंध में रहती है। उसका पति कल दोपहर उसके बैंक एटीएम कार्ड को लेकर तात्यापारा चौक के पास युनियन बैंक एटीएम में गया था। जहां पैसा निकानले के दौरान एटीएम मशीन की लाईट चली गई। इस कारण से पैसा नहीं निकला। उसके कुछ देर बाद खाता से पैसा कटने का मैसेज आया। तब निशिकांत ने गुगल पर युनियन बैंक के कस्टमर केयर नम्बर सर्च किया। जिसके बाद उसमें दिए गए नम्बर 8252783917 पर कॉल करने पर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को युनियन बैंक का मैनेजर होना बताकर मोबाइल के वाटसएप पर एक लिंक भेजकर कस्टमर सपोर्ट एपीक नाम का ऐप्लीकेशन डाउनलोड करया। निशिकांत ने अज्ञात पर भरोसा कर एप में मांगी गई सारी जानकारी उसे दे दी। जिसके कुछ देर बार उसकी पत्नी के बैंक खाता से पांच बार में पैसा कटने का मैसेज आया। चेक करने पर पता चला की उसके साथ धोखाधडी हो गई। अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाता से पांच बार में कुल 2.49975 लाख रूपए को धोखे से निकाल लिया।
अंजली ने ठगी की रिपोर्ट कल शाम आमानाका थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 318-3 का अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।