रायपुर

रायपुर, 21 मार्च। मंदिर हसौद इलाके में 24 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बीएनएस 64-2 एम का अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना 6 माह पूर्व की है। जब आरोपी शिवा साहू का युवती से परिचय हुआ था। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई। शिव साहू और युवती के बीच मेलजोल बढ़ गया। इस दौरान आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर अनुपपुर मध्यप्रदेश में जाकर युवती के साथ रेप किया। इौर युवती को रायपुर में भी लाकर उसके साथ कई बार जबरदस्ती करता रहा। युवती के शादी करने की बात कहने पर शिवासाहू मुकर गया। और युवती से बात करना बंद कर दिया। तब युवती ने शिवा साहू के शादी करने से मुकर जाने पर इसकी रिपोर्ट मंदिर हसौद थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस 64-2एम का अपराध दर्ज किया है।
आरंग के ग्राम परस_ी में एक नाबालिग लडक़ी घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने देर शाम लडक़ी के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 मार्च को उसकी 15 साल की नाबालिग लडक़ी दोपहर 1 से 2 बजे के बीच अपने बड़े पापा के घर जाने का बोलकर चली गई। जो शाम तक घर नहीं पहुची। तब पिता ने आसपड़ोस में पूछताछ की अपने बड़े भाई को भी फोन कर जानकारी ली। पर लडक़ी का कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात व्यक्ति लडक़ी को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 137-2 का अपराधदर्ज किया है।