रायपुर
पालिकाध्यक्ष ने बरसों से बंद बोर को चालू कराया
21-Mar-2025 5:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अभनपुर, 21 मार्च। अभनपुर में जल संकट को देखते हुए नगर पालिका अभनपुर अध्यक्ष उत्रसेन गहिरवारे ने नवा तालाब में बरसों से बन्द पड़े बोर को चालू कराया गया।
पालिका अध्यक्ष उत्रसेन ने कहा कि, इस बोर के चालू होने से बहुत हद तक जनता को जल समस्या से मुक्ति मिलेगी, लोगों को पानी की समस्या से राहत मिलेगी, साथ ही साथ गर्मी की समस्या को देखते हुए जनता को पर्याप्त मात्रा में टैंकरों से पानी की व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर वार्ड 01 के पार्षद डोमेन्द्र साहू , वार्ड 3 पार्षद प्रतिनिधि पार्थ वैष्णव, वार्ड 6 के पार्षद वीरेंद्र प्रताप सिन्हा, वार्ड 05 के पार्षद आसकरण गिलहरे वार्ड 15 के पार्षद रानू राठी, अप्पू तिवारी ,राजकुमार लेदेकर, गिरीश सिन्हा, मणिसेन गहिरवारे, राजा सिन्हा, जल्लू सिंग उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे