रायपुर
नौकरी लगाने 5 करोड़ की ठगी एक और गिरफ्तार
21-Mar-2025 4:14 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 21 मार्च। अलग अलग शासकीय विभागों में नौकरी लगाने का झांसा देकर 05 करोड़ रूपए ठगी करने के मामले में एक और आरेपी दीपेश नवरंग 21 ग्राम गोईंदा, थाना पथरिया, जिला मुंगेली गिरफ्तार किया गया है। इस मामले अबतक 8 गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनका मास्टर माइंड पीसीएस के पूर्व चेयरमेन टीएस सोनवानी का साला है।इन लोगों ने नौकरी लगाने का झांसा देकर 65 से अधिक लोगों से वसूली की थी।फर्जी सरकारी ईमेल आईडी बनाकर ,उससे फर्जी नियुक्ति पत्र भेजते थे ।सिविल लाईन पुलिस धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि. के मामले दर्ज किया है। अंजना गहिरवार ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे