रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। सीएम (शिक्षा प्रभारी) विष्णु देव साय ने आज विधानसभा में कहा कि स्कूल जतन योजना की कलेक्टरों से जांच करने कहा गया है, उनकी रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को प्रश्न काल में भाजपा के धरमलाल कौशिक ने यह मामला उठाया । कौशिक ने कहा कि योजना के तहत स्कूलों में दरवाजे खिडक़ी शौचालय, बिजली जैसे डेढ़ दो तीन लाख रूपए के छोटे छोटे काम होने थे। वर्ष 22-23,23-24 में राशि स्वीकृत की गई। लेकिन अनुबंध के बाद भी काम प्रारंभ नहीं किए । रकम की बंदर बाट हुई,कई शिकायतें रहीं हैं।
क्या इन्हें रद्द कर दूसरी एजेंसी से पूरा कराया जाएगा। सीएम साय ने कहा कि भारी शिकायतें हुईं। थर्ड पार्टी से जांच हुई है। और अधूरे काम पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। कलेक्टरों को भी जांच के लिए कहा गया है, कार्रवाई करेंगे । कौशिक ने कहा कि जहां काम नहीं हुए हैं। उन्हे रद्द कर पंचायतों को दें दें । पंचायतों को 25-25 लाख खर्च का अधिकार है ही।