रायपुर

मंत्रालय संघ ने सचिव जीएडी को पत्र लिखा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। मंत्रालय एक अप्रैल से ई आफिस के तहत पूरी तरह से कंप्यूटर पर ही काम करेगा। लेकिन इसे लेकर कई तकनीकी दिक्कतों और पेचीदगियों का सामना करना पड़ रहा है। नाम मात्र की ट्रेनिंग देकर सामान्य प्रशासन विभाग के ईआफिस सेल ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। और उस पर वर्षों पुराने वर्जन के कंप्यूटरों खराबी और हैंग होने की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। हर रोज जूझ रहे कर्मचारियों की समस्या पर मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने सचिव जीएडी को मांग पत्र सौंपा है। राजपूत ने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों को नाममात्र की आधे घंटे की ट्रेनिंग देकर इतिश्री कर ली गई है। पोर्टल पर कार्य संपादित करने के दौरान आने वाली दिक्कतों के निराकरण के लिए पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित पोर्टल सहायक मंत्रालय में उपलब्ध नहीं है। संबंधित सहायकों को फोन करने पर उच्चाधिकारियों के पास व्यस्त होने का हवाला दिया जाता है, जिससे ई आफिस का उचित क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है।
अतएव संघ का अनुरोध है कि इस संबंध में पर्याप्त तकनीकी प्रशिक्षण एवं पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित पोर्टल सहायकों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का कष्ट करेंगे। साथ ही तकनीकी रूप से कम दक्ष पुराने अधिकारी कर्मचारियों को ई आफिस साफ्टवेयर में कार्य करने बाध्य न करने के निर्देश देने का भी आग्रह किया है।