रायपुर
लहरिया ने कहा-डुप्लीकेट इस्तेमाल कर रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 मार्च। मुख्य मंत्री उर्जा प्रभारी विष्णु देव साय ने विधानसभा में घोषणा की कि मस्तूरी के मल्हार में 132 केवी सब स्टेश ट्रांसफॉर्मर 30 जून तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया ने यह मामला उठाया । उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में 418 ट्रांसफॉर्मर खराब हुए हैं। लगता सब डुप्लीकेट हैं, जो लगते ही लाइन मेन के घर जाते ही धाएं धाएं उड़ जाते हैं। ऐसे सांय सांस नहीं उडऩा चाहिए न। पूरे क्षेत्र में पोल झुके हुए हैं। वायर केबल खराब हैं। कब तक ये स्थिति सुधार लेंगे। सीएम साय ने कहा कि मस्तूरी में 418 ट्रांसफॉर्मर खराब थे। आज सब बदल गए हैं। सब ठीक हो गया है । लहरिया ने पूछा कि मल्हार में 132केवी का सब स्टेशन स्वीकृत हुआ था।100 गांव लाभान्वित होंगे लेकिन अब तक नहीं बना। इसी तरह से जोंधरा, लिमतरा में भी सब स्टेशन कब बनेगा। सीएम साय ने बताया मल्हार स्टेशन आगामी 30 जूनतक पूर्ण हो जाएगा।