रायपुर

केंद्र से मंजूरी आने पर प्रदेश के और पीएमश्री स्कूल खोलेंगे- सीएम
21-Mar-2025 4:07 PM
केंद्र से मंजूरी आने पर प्रदेश के  और पीएमश्री स्कूल खोलेंगे- सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मार्च।  सीएम (शिक्षा प्रभारी) विष्णु देव साय ने विधानसभा में  केंद्र से मंजूरी आने पर  प्रदेश के और भी स्कूलों को पीएमश्री स्कूल बनाने की घोषणा की । प्रश्न काल में विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई के स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने संचालन के लिए वर्षवार आवंटन और  खर्च की जानकारी मांगी और खुर्सीपार स्कूल में कॉमर्स क्लास शुरू करने की मांग की।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सेक्टर-9 स्कूल के संबंध में परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 770 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साय ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ में 751 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। केंद्र सरकार के पीएमश्री योजना के तहत कुछ स्कूलों को शामिल किया गया है। फिलहाल प्रदेश में 341 पीएमश्री स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिनमें कुछ आत्मानंद स्कूल भी जोड़े गए हैं। और मंजूरी मिलने पर और भी आत्मानंद स्कूलों को शामिल करेंगे। यादव ने कहा  आत्मानंद स्कूलों को ही पीएमश्री बनाया है। नए थोड़ी खोले गए। सीएम साय ने कहा हमने आत्मानंद स्कूलों को बनाए रखा है और  कांग्रेस सरकार ने ही पुराने स्कूलों को ही आत्मानंद स्कूल घोषित किया था। रायगढ़ में भी नटवर स्कूल को आत्मानंद कर दिया था ।और स्कूल घोषित कर दिया। कोई व्यवस्था नहीं की। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने पूछा कि 600 आत्मानंद स्कूल खोले थे। पीएमश्री में सभी को शामिल करेंगे।

बजट सत्र में विपक्ष के आक्रामक रुख और सरकार के जवाबी दावों के बीच यह मुद्दे चर्चा के केंद्र में बने हुए हैं।


अन्य पोस्ट