रायपुर

हम लोग सगे भाई हैं और किसी कुंभ मेले में मिले हैं...
21-Mar-2025 4:05 PM
हम लोग सगे भाई हैं और किसी कुंभ  मेले में मिले हैं...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मार्च। राष्ट्रीय खेलों नें छत्तीसगढ़ की हिस्सेदारी और पदक जीतने के दांव पेंच को लेकर खेल मंत्री टंकराम वर्मा के जवाबों पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी ली । उनके हर प्रश्न पर मंत्री से मिल रहे उत्तर पर चंद्राकर ने स्पीकर डॉ. रमन सिंह से कहा- हम लोग सगे भाई हैं और किसी कुंभ मेले में मिले। अजय ने कहा ऐसी हैं छत्तीसगढ़ में खेलों की स्थिति। इस पर समूचे सदन में हंसी गूंजी।


अन्य पोस्ट