रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अक्टूबर। दीपावली एवं छठ पूजा के रेलवे 20 अधिकारियों एवं 10 मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों को स्टेशनों पर तैनात किया है। इस दौरान बेटिकिट धरपकड़ अभियान भी चलेगा। रेलवे का दावा है कि ये अधिकारी स्टेशनों पर लगातार यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए सुगम एवं व्यवस्थित आवाजाही के लिए पर निगरानी रखेंगे।
टिकट काउंटर- टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ न हो यात्री व्यवस्थित होकर टिकट ले इस हेतु समुचित टिकट काउंटरों की व्यवस्था की गई है। टिकट पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि टिकट काउंटर पर भीड़ की व्यवस्था की निगरानी रखेंगे एवं उच्च अधिकारियों एवं वाणिज्य कंट्रोल को सूचित करेंगे। रायपुर स्टेशन पर 05 आरक्षित टिकट काउंटर एवं 05 अनारक्षित टिकट काउंटर उपलब्ध रहेंगे एवं दुर्ग स्टेशन पर 03 अनारक्षित काउंटर एवं 03 आरक्षित काउंटर उपलब्ध रहेंगे साथ ही यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बनाने भी जागरूक किया जाएगा यात्री एटीएम ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से भी टिकट प्राप्त कर रहे हैं। शहर में बने यात्री टिकट सुविधा केंद्र (ङ्घञ्जस््य) के माध्यम से भी आरक्षित टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ- रायपुर एवं दुर्ग स्टेशनों के अतिरिक्त भिलाई पावर हाउस, तिल्दा नेवरा, भाटापारा बिल्हा, बालोद स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट चेकिंग स्टाफ को तैनात किया गया है। यात्री सुरक्षा एवं चिकित्सा सुविधा - यात्रियों की सुरक्षा हेतु स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरा, स्कैनर लगाए गए हैं अतिरिक्त रेलवे सुरक्षा बल की व्यवस्था की गई है। महिला, बुजुर्ग दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। यात्रियों को किसी भी प्रकार से अस्वस्थ महसूस होने पर तत्काल स्टेशन प्रबंधक/ टीटीई को सूचित करने की सलाह दी जाती है। गंभीर चिकित्सा सहायता के लिए व स्टेशन पर रेलवे हॉस्पिटल की टीम 24 घंटे उपस्थित रहेगी।
वाणिज्य कंट्रोल रूम में 24 घंटे सभी ट्रेनों एवं स्टेशनों पर उपलब्ध वाणिज्य स्टाफ से लगातार संपर्क बनाए रखने हेतु व्यवस्था की गई है। यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर 139 एवं रेल मदद पर संपर्क करें। स्टेशन /ट्रेन में कार्यरत वाणिज्य स्टाफ से संपर्क करें।